आज ३० सितम्बर को जीवनऊर्जा के द्वारा १०००वें प्रश्न का समाधान दिया गया। वो भी तब जब जीवनऊर्जा पर नए पोस्ट नहीं डाले जा रहे हैं, मैं समझती हूं कि यह अपने आपमें जीवनऊर्जा के लिए बड़ी उपलब्धि है। जीवनऊर्जा यानि कि आप, मैं और वह हरेक व्यक्ति जो ऊर्जान्वित जीवन जीने की तमन्ना रखता है। आप सबको जीवनऊर्जा की तरफ से ढ़ेरो बधाई।

हम आपके प्रश्नों को पाकर एवम उनके समाधान की कोशिश कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला यूंही बना रहेगा। आप मुझे avgroup@gmail.com पर अपने सवाल यूंही भेजते रहें और जीवनऊर्जा से अपना स्नेह बनाएं रखें।

हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि अब कुछ दिनो से हनी मनी नामक प्रत्रिका में भी जीवनऊर्जा के लेख नियमित रूप से हर महीने आने लगे हैं। उस पत्रिका के पाठको का स्नेह भी जीवनऊर्जा को वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने दिया। ..... तहेदिल से शुक्रिया

December 24, 2008

डी यु बी, रक्तज योनि व्यापद

a female aged 48+ years & wt 96 kg is suffering from
-prolonged excessive bleeding during periods .taken ayruvedic ,allopathic & homeopathic treat ment in past.got temperory relief.
- also suffering from hair falling porb & thyroid
kindly suggest ..
-parashar bharuch
४८+ आयु रजो निवृति कि आयु होती है ।सामान्य रुप से इस आयु मे रजो निवृति हो जाति है ।
लेकिन दोषों की असमनता से कई बार इस प्रकार की समस्या हो जाती है ।
आप निम्नलिखित योग को करे अवश्य ही इस रोग से छुट्कारा मिलेगा -
त्रिवंग भस्म २५० मि. ग्रा.
प्रदरान्तक लॊह. ३०० मि. ग्रा.
कुकुटांग त्वक भस्म१२५मि. ग्रा.
शन्ख भस्म २५० मि. ग्रा.
प्रवाल पिष्टि १२५ मि. ग्रा.
चन्द्रप्रभा वटी २५० मि. ग्रा.
खुनखराबा चुर्ण २५० मि. ग्रा.
पलाश क्षार २५० मि. ग्रा.
श्वेत जीरक चुर्ण १ ग्रा.
यह एक मात्रा है इन सभी को अच्छी तरह मर्दन करके नवनीत मे मिलाकर सुबह शाम खाना खाने के १ घन्टा बाद ले
२,,
दार्वायादि क्वाथ ५० मि. लि. सुबह शाम खाना खाने के बाद।
रात को सोते समय त्रिफ़ला चुर्ण एक चमच कोष्ण जल से ।


उज्जॆयी प्राणायाम , से थायराइड और बाल झडने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

1 comment:

  1. THANKS FOR THE ADVISE.OUT COME OF THE TREATMENT WILL BE CONVEYED.
    REGARDS
    --PARASHAR

    ReplyDelete

जरूर बताये, आज कि यह जानकारी कैसी लगी? अच्छी नही लगी हो तो भी बतायें, ताकि हम खुद को निखार सकें :)