आज ३० सितम्बर को जीवनऊर्जा के द्वारा १०००वें प्रश्न का समाधान दिया गया। वो भी तब जब जीवनऊर्जा पर नए पोस्ट नहीं डाले जा रहे हैं, मैं समझती हूं कि यह अपने आपमें जीवनऊर्जा के लिए बड़ी उपलब्धि है। जीवनऊर्जा यानि कि आप, मैं और वह हरेक व्यक्ति जो ऊर्जान्वित जीवन जीने की तमन्ना रखता है। आप सबको जीवनऊर्जा की तरफ से ढ़ेरो बधाई।

हम आपके प्रश्नों को पाकर एवम उनके समाधान की कोशिश कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला यूंही बना रहेगा। आप मुझे avgroup@gmail.com पर अपने सवाल यूंही भेजते रहें और जीवनऊर्जा से अपना स्नेह बनाएं रखें।

हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि अब कुछ दिनो से हनी मनी नामक प्रत्रिका में भी जीवनऊर्जा के लेख नियमित रूप से हर महीने आने लगे हैं। उस पत्रिका के पाठको का स्नेह भी जीवनऊर्जा को वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने दिया। ..... तहेदिल से शुक्रिया

May 21, 2007

परिचय

किसी भी प्रकार के ऊर्जा चिकित्सा पद्धति के बारे मे सरलतम भाषा मे अवगत कराने का एवम ऊर्जा चिकित्सा पद्धति को सर्व सुलभ बनाने का प्रयास


ऊर्जा चिकित्सा पद्धति को लेकर जाने कितने ही मनगढंत कहानिया बनायी जाने लगी है। कितने ही भ्रम पैदा करने वाली बाते सामने आती है।
कुछ दिनो से इस परिस्थति का सामना करने के बाद हमने ये सोचा कि क्यूँ ना हम मिलकर एक ऐसा प्रयास करें, जिससे इन सुनी-सुनायी बातो का अंत हो और चिकित्सा पद्धति व्यापक रूप से जाना जा सके, सामान्य जन इसका लाभ उठा सके और हमारे जीवन को "जीवन ऊर्जा" से भर दिया जाये।
इस प्रयास मे मैं यानि कि डॉ गरिमा तिवारी (B.A.S.M), (एनर्जी हीलर, औरा हीलर, फेस रीडर, औरा रीडर) और रंजना जी यानि रंजना भाटिया( रेकी-2) ( स्वर मेडिटेशन विशेषज्ञा) आगे आ रहे हैं।
इस क्षेत्र मे हम अभी जो सुविधायें लेकर हाजिर हूए हैं, वो हैं-
1.ऑनलाइन चिकित्सा - अब आपको किसी दिन का इंतजार नही करना पडेगा, ना हि इस भागमभाग जिंदगी मे हीलिंग के लिये अलग से वक्त निकालने की जरूरत है, आप अपने कम्पुटर पर काम करते हूए हीलिंग करा सकते हैं।


2.दुरस्थ चिकित्सा - जो ऑनलाईन हीलिंग मे असमर्थ है, वो अपने घर बैठे ऊर्जा चिकित्सा का लाभ ले सकते हैं।


3.औरा हीलिंग एवं औरा रीडींग


4.फेस रीडींग


5.स्वर मेडिटेशन से आपके सवालो का जवाब


6.स्वप्न विश्लेषण


7.ज्योतिष


8.पिरामिड चिकित्सा


9.इनके सबके साथ कलर थेरेपी, एक्युप्रेशर, सीड थेरेपी, सुजोक थेरेपी की जानकारी एवं सुविधा भी दी जायेगी।


10.चिकित्सा के बारे मे जानकारी के लिये ऑनलाइन क्लास


11.इस विधा को सीखने के लिये ऑनलाइन क्लास


12.सेल्फ मेडिटेशन कोर्स


13.सेल्फ हिप्नोसिस कोर्स


14.स्वर साधना कोर्स

इत्यादि सुविधायें लेकर हम हाजीर हो रहे हैं, इससे सम्बन्धित जानकारी के लिये आप हमसे ranjanabhatia2004@gmail.com , avgroup@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।

5 comments:

  1. स्वागत है आपके इस सामूहिक प्रयास का।
    आप इस भागमभाग भरी जिन्दगी में आपके इस प्रयास से लोगों को कुछ पल सूकून के दे सकी तो बहुत अच्छा होगा।
    एक बार पुन: बधाई हो।

    ReplyDelete
  2. साधुवाद!
    एक बहुत ही अच्छी कोशिश!
    यह जानकारी नहीं थी कि ज्योतिष में भी दखल है आपका।
    बधाई व शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  3. आप लोग एक अच्छा काम कर रही हैं, बधाई। आपके सुझावों को अपनाने का प्रयास करूंगा।

    ReplyDelete
  4. आप सबका बहुत बहुत शुक्रिया आपने हमारे उत्साह को बढ़ाया

    ReplyDelete

जरूर बताये, आज कि यह जानकारी कैसी लगी? अच्छी नही लगी हो तो भी बतायें, ताकि हम खुद को निखार सकें :)