आज ३० सितम्बर को जीवनऊर्जा के द्वारा १०००वें प्रश्न का समाधान दिया गया। वो भी तब जब जीवनऊर्जा पर नए पोस्ट नहीं डाले जा रहे हैं, मैं समझती हूं कि यह अपने आपमें जीवनऊर्जा के लिए बड़ी उपलब्धि है। जीवनऊर्जा यानि कि आप, मैं और वह हरेक व्यक्ति जो ऊर्जान्वित जीवन जीने की तमन्ना रखता है। आप सबको जीवनऊर्जा की तरफ से ढ़ेरो बधाई।

हम आपके प्रश्नों को पाकर एवम उनके समाधान की कोशिश कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला यूंही बना रहेगा। आप मुझे avgroup@gmail.com पर अपने सवाल यूंही भेजते रहें और जीवनऊर्जा से अपना स्नेह बनाएं रखें।

हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि अब कुछ दिनो से हनी मनी नामक प्रत्रिका में भी जीवनऊर्जा के लेख नियमित रूप से हर महीने आने लगे हैं। उस पत्रिका के पाठको का स्नेह भी जीवनऊर्जा को वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने दिया। ..... तहेदिल से शुक्रिया

July 16, 2008

भोजन के नियम ..

सुबह उठ कर कुल्ला कर के ताजा जल पीये ,या ताम्बे के बर्तन में रखा जल पीये .|

.सूरज निकलने से पहले उठे .कुछ योग अभ्यास करे और प्रणायाम को जीवन का अंग बनाए |

शाम का भोजन जल्दी करे |


.भोजन से पहले एक गिलास पानी पी ले और हाथ ,मुहँ, पैर, अच्छे से धोये |

.भोजन खुशी -खुशी करे |बीच में पानी न पीयें और भूख से थोड़ा कम खाए |

कब क्या क्या खाए ?क्या क्या न खाए ?

जब मलेरिया हो तो दूध ,मौसमी ,नारंगी गन्ने का रस ले | ज्वर उतरने पर साबूदाना ,पतली दाल दलिया ले | कोई ठोस चीज न खाएं |

मधुमेह होने पर केला ,चीनी ,गुड एवं मीठी चीज न ले |

अम्लता होने पर अचार न खाए |

भोजन करने के बाद कुछ देर जरुर टहले इसके बाद पहले सीधा हो कर आठ साँस ले ,फ़िर दाहिने करवट ले कर सोलह साँसे ले और फ़िर बायीं और लेट कर बत्तीस साँस ले | इस से भोजन सरलता से पच जाता है |

हाथ मुहं धोते हुए मुहँ में पानी भर कर आंखों में छींटे मारे इस से आँखों की रौशनी बढती है |

यह सब छोटे छोटे नुस्खे हैं जो पुराने समय से चले आ रहे हैं पर आज कल की भागम भाग में सब की दिनचर्या बिगड़ती जा रही है | यह बहुत काम की चीजे हैं जो आदत में ढाल लेने से स्वास्थ जीवन की और अग्रसर करती हैं ...माने तो बहुत अच्छा ।नही तो डॉ गरिमा के पास जाए :) और हीलिंग करवाए :)

रंजू भाटिया

3 comments:

  1. bahut badhiya jaankari di aapne...kuch baaten to pahle se pata thi lekin aniymit dincharya ke kaaran unhe follow nahi kar pate hain...koshish karungi ki in baaton ka paalan karu.

    ReplyDelete
  2. रंजू जी
    क्या बात है। कुछ नया लिखा है जो उपयोगी भी है। बढ़िया है। सस्नेह

    ReplyDelete

जरूर बताये, आज कि यह जानकारी कैसी लगी? अच्छी नही लगी हो तो भी बतायें, ताकि हम खुद को निखार सकें :)