आज ३० सितम्बर को जीवनऊर्जा के द्वारा १०००वें प्रश्न का समाधान दिया गया। वो भी तब जब जीवनऊर्जा पर नए पोस्ट नहीं डाले जा रहे हैं, मैं समझती हूं कि यह अपने आपमें जीवनऊर्जा के लिए बड़ी उपलब्धि है। जीवनऊर्जा यानि कि आप, मैं और वह हरेक व्यक्ति जो ऊर्जान्वित जीवन जीने की तमन्ना रखता है। आप सबको जीवनऊर्जा की तरफ से ढ़ेरो बधाई।

हम आपके प्रश्नों को पाकर एवम उनके समाधान की कोशिश कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला यूंही बना रहेगा। आप मुझे avgroup@gmail.com पर अपने सवाल यूंही भेजते रहें और जीवनऊर्जा से अपना स्नेह बनाएं रखें।

हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि अब कुछ दिनो से हनी मनी नामक प्रत्रिका में भी जीवनऊर्जा के लेख नियमित रूप से हर महीने आने लगे हैं। उस पत्रिका के पाठको का स्नेह भी जीवनऊर्जा को वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने दिया। ..... तहेदिल से शुक्रिया

December 05, 2008

शरीर मे खून की कमी

sir,
उमर-३५
लिंग-स्त्री
वजन – ६० कि.ग्रॉम
लक्षण- करीब १ माह से अशक्तपणा विकनेस है. शायद खुनमे लोहकी कमी हो. डॉक्टरने लोहयुक्त विटामीन टॉनिक दिया है. आयुर्वेदिक उपाय और आहारसंबंधी सलाह दे.यह बिनंती है.



उपरोक्त लक्षणॊ से यह लगता है कि आप कफ़ज उदर रोग से पिडित है ।

कुमार्यासव २५ मि. लि. तथा बासी पानी २५ मि. लि. , नवायास लौह ५०० मि. ग्रा. , योगराज गुगुलु= २५० मि. ग्रा. इन सभी को खाना खाने के बाद सुबह शाम ले.

पथ्य; साठी चावल, मुंग, हल्का एवं सुपाच्य खाना, हरी सब्जियाँ,
अपथ्य: गरिष्ठ भोजन, बार बार खाना, अत्यधिक पानी पीना, चाय, दिन मे सोना आदि.।

No comments:

Post a Comment

जरूर बताये, आज कि यह जानकारी कैसी लगी? अच्छी नही लगी हो तो भी बतायें, ताकि हम खुद को निखार सकें :)