आज ३० सितम्बर को जीवनऊर्जा के द्वारा १०००वें प्रश्न का समाधान दिया गया। वो भी तब जब जीवनऊर्जा पर नए पोस्ट नहीं डाले जा रहे हैं, मैं समझती हूं कि यह अपने आपमें जीवनऊर्जा के लिए बड़ी उपलब्धि है। जीवनऊर्जा यानि कि आप, मैं और वह हरेक व्यक्ति जो ऊर्जान्वित जीवन जीने की तमन्ना रखता है। आप सबको जीवनऊर्जा की तरफ से ढ़ेरो बधाई।

हम आपके प्रश्नों को पाकर एवम उनके समाधान की कोशिश कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला यूंही बना रहेगा। आप मुझे avgroup@gmail.com पर अपने सवाल यूंही भेजते रहें और जीवनऊर्जा से अपना स्नेह बनाएं रखें।

हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि अब कुछ दिनो से हनी मनी नामक प्रत्रिका में भी जीवनऊर्जा के लेख नियमित रूप से हर महीने आने लगे हैं। उस पत्रिका के पाठको का स्नेह भी जीवनऊर्जा को वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने दिया। ..... तहेदिल से शुक्रिया

December 25, 2008

शिर: शुल

I am 45 years old women . I have migraine problem fromlast two years . This pain arises generally due to -:1) Bright light 2) during fasting or when i miss my meal 3) During weather change4) Sometimes i don't know the reason of headacheI want know what should i do so that it doesn't occursorwhat should i do to get relief from the pain when it starts
सिर का दर्द कई कारणॊ से होता है । सबसे पहले तो आप अपना रक्त चाप चैक करवा ले कई बार अत्यधिक रक्त चाप बडने से भि सिर मे दर्द हो जाता है ।

हर प्रकार के शिर:शुल मे आयुर्वेदिक पथ्यादि क्वाथ बहुत ही उपयोगी होता है
हरड , बेहडा, आँवला, चिरायता, आमा हल्दी, नीम की अन्तर छाल, और ताजी गिलोय प्रत्येक सम भाग लेकर यव कुट कर के रख ले ।
३० ग्रा. यह क्वाथ लेकर १६ गुणे पानी मे धीमी आँच पर पकाये, जब जल का अठावाँ हिस्सा बच जाये तो उसे उतार ले । क्वाथ को छान कर गुनगुना ही थोडा गुड डालकर पी जाए खाली पेट सुबह के समय
साथ मे ---
गोदन्ती भस्म २५० मि. ग्रा.
पिप्प्ली चुर्ण ५०० मि. ग्रा.
आक के फ़ुलों का चुर्ण ५०० मि. ग्रा.
ब्राह्मी वटी २५० मि. ग्रा.
यह एक मात्रा है , इन को कुट पीस कर अच्छी तरह मिलाकर - द्राक्षावलेह की एक चमच मे मिलाकर सुबह शाम दुध के साथ ले ।
लस्सी, दही, गरिष्ठ भोजन आदि का परहेज रखें। ४० दिनो तक ऐसा करने से आप का रोग ठीक हो जाएगा।

5 comments:

  1. Test Comment... Direct from post. No Pop- Window!

    ReplyDelete
  2. no i have migraine problem which occurs on my right side of head but you have given cure for headache and you said that it would be cured within 40 days but as what i have HEARD MIGRAINE cannot be cured.

    ReplyDelete
  3. अखबार में छपी महिला चिट्ठाकारों के बारे में रिपोर्ट को पढ़कर बहुत अच्छा लगा। हार्दिक बधाइ।
    जी विश्वनाथ, जे पी नगर, बेंगळूरु

    ReplyDelete
  4. बहुत लाभकर जानकारी।

    ReplyDelete

जरूर बताये, आज कि यह जानकारी कैसी लगी? अच्छी नही लगी हो तो भी बतायें, ताकि हम खुद को निखार सकें :)