आज ३० सितम्बर को जीवनऊर्जा के द्वारा १०००वें प्रश्न का समाधान दिया गया। वो भी तब जब जीवनऊर्जा पर नए पोस्ट नहीं डाले जा रहे हैं, मैं समझती हूं कि यह अपने आपमें जीवनऊर्जा के लिए बड़ी उपलब्धि है। जीवनऊर्जा यानि कि आप, मैं और वह हरेक व्यक्ति जो ऊर्जान्वित जीवन जीने की तमन्ना रखता है। आप सबको जीवनऊर्जा की तरफ से ढ़ेरो बधाई।

हम आपके प्रश्नों को पाकर एवम उनके समाधान की कोशिश कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला यूंही बना रहेगा। आप मुझे avgroup@gmail.com पर अपने सवाल यूंही भेजते रहें और जीवनऊर्जा से अपना स्नेह बनाएं रखें।

हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि अब कुछ दिनो से हनी मनी नामक प्रत्रिका में भी जीवनऊर्जा के लेख नियमित रूप से हर महीने आने लगे हैं। उस पत्रिका के पाठको का स्नेह भी जीवनऊर्जा को वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने दिया। ..... तहेदिल से शुक्रिया

December 24, 2008

Pimples( युवान पिडिका)

Hello
I am a 19teen year old girl.my skin is oily.i have pimples and blackheads on my face and i have acnes and black spot on my back also.there is itching problem also on back.i have been facing this desease for last 6 to 7 years.i have tried allopathy.but i could not get rid from this desease.
Please guide me that how can i cure them.I will be very greatful to you.
Bhawana.
भावना जी, सबसे पहले तो आप पेट को ठीक रखें। तली हुए गरिष्ठ , ज्यादा मसाले दार , भोजन का परित्याग करें। कव्ज ना होने दें।नियमित दिनचर्या रखें।
भयानक कैमिक्ल्स का यानि क्रिम, फ़ेस वास, लोसन, आदि का उपयोग फ़ोरन वन्द कर दे
चेहेरे को धोने के लिये केवल कोष्ण जल का ही प्रयोग करे।
जीवा फ़ेस पैक या लाल चन्दन, पठानी लोध्र, सेमल के कांटे , प्रत्येक सम भाग लेकर बारीक पीस कर कपड्छान कर ले , इस लेप को आप कच्चे दुध की मलाई के साथ या गुलाव जल के साथ सुर्योदय से पहले लगा ले । सुखने पर कोसे जल से चहेरे को धो ले,
रात को सोते समय या पहले कुम्कुमादि तैल साफ़ रुई से हल्के हाथों से चहेरे पर लगाले या अपनी सुविधा से समय का चयन कर ले कि कव लगाना है ।
खाने के लिये--
कैशोर गुग्गुलु २५० मि. ग्रा.
रस माणिक्य १२५ मि. ग्रा.
चोपचिन्यादि चुर्ण २ ग्रा.
यह एक मत्रा है शहद मे या घी मे मिलाकर खाना खाने के बाद दो बार ले
सारिवाद्यासव २० मि. लि.
जल २० मि. लि.
खाना खाने के बाद दो बार
इस योग को लगभग तीन महीनो के लिये करे । निश्चय हि आप इन परेशान करने वाली युवान पिडिकाओं से छुटकारा पाओगे ।

1 comment:

  1. बहुत बढ़िया जानकारी दे रहे हैं आप इन लेखों के माध्यम से

    ReplyDelete

जरूर बताये, आज कि यह जानकारी कैसी लगी? अच्छी नही लगी हो तो भी बतायें, ताकि हम खुद को निखार सकें :)