आज ३० सितम्बर को जीवनऊर्जा के द्वारा १०००वें प्रश्न का समाधान दिया गया। वो भी तब जब जीवनऊर्जा पर नए पोस्ट नहीं डाले जा रहे हैं, मैं समझती हूं कि यह अपने आपमें जीवनऊर्जा के लिए बड़ी उपलब्धि है। जीवनऊर्जा यानि कि आप, मैं और वह हरेक व्यक्ति जो ऊर्जान्वित जीवन जीने की तमन्ना रखता है। आप सबको जीवनऊर्जा की तरफ से ढ़ेरो बधाई।

हम आपके प्रश्नों को पाकर एवम उनके समाधान की कोशिश कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला यूंही बना रहेगा। आप मुझे avgroup@gmail.com पर अपने सवाल यूंही भेजते रहें और जीवनऊर्जा से अपना स्नेह बनाएं रखें।

हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि अब कुछ दिनो से हनी मनी नामक प्रत्रिका में भी जीवनऊर्जा के लेख नियमित रूप से हर महीने आने लगे हैं। उस पत्रिका के पाठको का स्नेह भी जीवनऊर्जा को वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने दिया। ..... तहेदिल से शुक्रिया

January 13, 2009

जीवनऊर्जा आया अमर उजाला मे


आपके जीवनऊर्जा को अमर उजाला मे ब्लॉग कोना सेक्शन मे जगह मिली है.. अमर उजाला का शुक्रिया। रंजना जी का भी शुक्रिया, उन्होने मुझे सिर्फ खबर ही नही दी बल्कि स्कैन कॉपी भी भेजा... और आप सबका शुक्रिया जो हमेशा जीवनऊर्जा के साथ रहे।

7 comments:

  1. शुक्रिया आपको भी

    जो आपने यह पोस्‍ट लिखी

    तभी तो उजाला छाया है

    जिसने इसे अमर बनाया है।

    ReplyDelete
  2. bahut hi achchhi lagi ye jaankari...! badhai...!

    ReplyDelete
  3. हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  4. बहुत बहुत बधाईंयां।

    ReplyDelete
  5. Hello
    I am a 26 year unmarried girl. My skin is oily. I have melasma on my face. I have been facing this disease for last 5 to 6 months. I have tried skin doctor, but I could not get rid from this disease. Please guide me that how I can cure them. I will be very grateful to you.
    Kirti

    ReplyDelete
  6. कीर्ती,

    आप हमे पहले ये बताईये कि क्या आप कोई हारमोनल दवा ले रही हैं? या फिर कोई हार्मोनल दिक्कत भी है? साथ मे क्या कोई अन्य परेशानी भी है? आपके परिवार मे किसी और को यह समस्या हुई थी? आप इनका जवाब दें तो हम इलाज बता पायेंगे। मेलास्मा सिर्फ त्वचा या सौंदर्य समस्या नही है, बल्कि इसका सम्बन्ध हार्मोन्स या फिर आनुवांशिकता से है।

    ReplyDelete

जरूर बताये, आज कि यह जानकारी कैसी लगी? अच्छी नही लगी हो तो भी बतायें, ताकि हम खुद को निखार सकें :)