आज ३० सितम्बर को जीवनऊर्जा के द्वारा १०००वें प्रश्न का समाधान दिया गया। वो भी तब जब जीवनऊर्जा पर नए पोस्ट नहीं डाले जा रहे हैं, मैं समझती हूं कि यह अपने आपमें जीवनऊर्जा के लिए बड़ी उपलब्धि है। जीवनऊर्जा यानि कि आप, मैं और वह हरेक व्यक्ति जो ऊर्जान्वित जीवन जीने की तमन्ना रखता है। आप सबको जीवनऊर्जा की तरफ से ढ़ेरो बधाई।

हम आपके प्रश्नों को पाकर एवम उनके समाधान की कोशिश कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला यूंही बना रहेगा। आप मुझे avgroup@gmail.com पर अपने सवाल यूंही भेजते रहें और जीवनऊर्जा से अपना स्नेह बनाएं रखें।

हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि अब कुछ दिनो से हनी मनी नामक प्रत्रिका में भी जीवनऊर्जा के लेख नियमित रूप से हर महीने आने लगे हैं। उस पत्रिका के पाठको का स्नेह भी जीवनऊर्जा को वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने दिया। ..... तहेदिल से शुक्रिया

January 12, 2009

Hight BP and albuminuria (प्रमेह)

Meri patni Mrs. Mamta Tiwari pichhle 3 saal se High B.P. aur Urine ke jariye Albumin jaane ki samasya se pidit hai.

sabhi Jaanch aur abhi tak ke ilaaj ka pura byora mail se dena sambhav nahin hai. kripaya margdarshan den ki hum kis tarah se aapse uchit paramarsh lekar laabh le sakte hain.

dhanywad.

--
Sarvesh Tiwari

आपकी पत्त्नी रक्त्ज और पित्त्ज दोष की अधिकता से पिडित है , आप निश्चिन्त होकर ये योग अपनी पत्त्नी को दें--
गोक्षुरादि गुगुलु ३०० मि. ग्रा.
वासा चुर्ण २ ग्रा.
निम्ब चुर्ण १ ग्रा.
आँवला चुर्ण १ ग्रा.
हल्दी चुर्ण १ ग्रा.
सुबह शाम ताजे पानी के साथ ले
खाना खाने के बाद देवदार्व्यारिष्ट २५ मि. लि. और समान मत्रा मे पानी मिलाकर खाना खाने के बाद दो बार।
खाने मे सांटी चावल का अधिकता से प्रयोग करे और दाल का परहेज रखे।

No comments:

Post a Comment

जरूर बताये, आज कि यह जानकारी कैसी लगी? अच्छी नही लगी हो तो भी बतायें, ताकि हम खुद को निखार सकें :)