आज ३० सितम्बर को जीवनऊर्जा के द्वारा १०००वें प्रश्न का समाधान दिया गया। वो भी तब जब जीवनऊर्जा पर नए पोस्ट नहीं डाले जा रहे हैं, मैं समझती हूं कि यह अपने आपमें जीवनऊर्जा के लिए बड़ी उपलब्धि है। जीवनऊर्जा यानि कि आप, मैं और वह हरेक व्यक्ति जो ऊर्जान्वित जीवन जीने की तमन्ना रखता है। आप सबको जीवनऊर्जा की तरफ से ढ़ेरो बधाई।

हम आपके प्रश्नों को पाकर एवम उनके समाधान की कोशिश कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला यूंही बना रहेगा। आप मुझे avgroup@gmail.com पर अपने सवाल यूंही भेजते रहें और जीवनऊर्जा से अपना स्नेह बनाएं रखें।

हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि अब कुछ दिनो से हनी मनी नामक प्रत्रिका में भी जीवनऊर्जा के लेख नियमित रूप से हर महीने आने लगे हैं। उस पत्रिका के पाठको का स्नेह भी जीवनऊर्जा को वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने दिया। ..... तहेदिल से शुक्रिया

February 14, 2009

वात रोग, पक्षाघात

Hello sir , I am looking for medicine to serve as a useful treatment aid in paralysis recovery for a geriatric patient (85 year old male ) has suffered a stroke 2 years earlier resulting in a clot in the brain and paralysed right side of the body.Could you please let me know if you can help this type of patient. Please also advise on how much treatment would cost .Please write me in detail.Thank you for your time. Hope to hear from you.Kind regards, Prem Kohli
कोहली जी , पक्षाघात का वर्णन मैने अपने पिछले लेख मे कर दिया है ,
उम्र जितनी बडती है , शरीर मे वात दोष भी उतना ही बडता है , क्योकि बिमारी दो सालो से चल रही है और उम्र भी ८० साल है इस लिये बेहतर यही होगा की आप किसी पंचकर्म आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह लेकर चिकित्सा शुरु करे
वात रोगो के सभी उपक्रम प्रयोग करके और दोषों की अवस्था का विनिश्चय करके पंचकर्म द्वारा इस रोग से मुक्ति मिल सकती है

3 comments:

  1. आभार जानकारी के लिए.

    ReplyDelete
  2. बढ़िया जानकारी दी है आपने . पंचकर्म के द्वारा बड़े से बड़े रोग को ठीक किया जा सकता है . आभार.

    ReplyDelete
  3. उपयोगी जानकारी है, आभार।

    ReplyDelete

जरूर बताये, आज कि यह जानकारी कैसी लगी? अच्छी नही लगी हो तो भी बतायें, ताकि हम खुद को निखार सकें :)