आज ३० सितम्बर को जीवनऊर्जा के द्वारा १०००वें प्रश्न का समाधान दिया गया। वो भी तब जब जीवनऊर्जा पर नए पोस्ट नहीं डाले जा रहे हैं, मैं समझती हूं कि यह अपने आपमें जीवनऊर्जा के लिए बड़ी उपलब्धि है। जीवनऊर्जा यानि कि आप, मैं और वह हरेक व्यक्ति जो ऊर्जान्वित जीवन जीने की तमन्ना रखता है। आप सबको जीवनऊर्जा की तरफ से ढ़ेरो बधाई।

हम आपके प्रश्नों को पाकर एवम उनके समाधान की कोशिश कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला यूंही बना रहेगा। आप मुझे avgroup@gmail.com पर अपने सवाल यूंही भेजते रहें और जीवनऊर्जा से अपना स्नेह बनाएं रखें।

हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि अब कुछ दिनो से हनी मनी नामक प्रत्रिका में भी जीवनऊर्जा के लेख नियमित रूप से हर महीने आने लगे हैं। उस पत्रिका के पाठको का स्नेह भी जीवनऊर्जा को वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने दिया। ..... तहेदिल से शुक्रिया

April 29, 2009

कमर दर्द , कटि शूल

आदरणीय डाक्टर साहब,मेरी उम्र ३५ साल है !मैं पिछले कुछ वर्षों से कमर दर्द से पीड़ित हूँ!विशेषत सोते समय पूरा शरीर पत्थर की तरह कठोर हो जाता है,करवट भी नहीं बदली जा सकती!पीठ गरम भी रहती है..!यदि कोई उपचार हो तो अवगत कराएँ....धन्यवाद!-रजनीश परिहार,बीकानेर..
    
          रजनीश जी सबसे पहले तो आप वात प्रपोकप आहर विहार जैसे कि  चावल लस्सी ठन्डे पेय पेय पदार्थ अर्जीर्ण मे भोजन करना, बार बार खाना, सामने कि हवा का सेवन, लगातार एक हि सिथिति मे बैठे रहना, देर रात तक जागरण करना, ठन्डे पानी से स्नान करना ,झुककर कार्य करना ,  आदि से परहेज रखें।
           आयुर्वेदिक औषधियों मे निम्नलिखित योग को करें---
 
वृहद वात चिन्तामणि रस -१२५ मि. ग्रा.
योगराज गुग्गुलु-            ४०० मि. ग्रा.
अश्वगन्धा चुर्ण-             आधा चमच ।
सुबह शाम दुध के साथ या  कोष्ण जल के साथ ।
     

रात को एरण्ड तैल दुध मे डालकर पीना (  मात्रा १ चमच से बडाकर आवश्यकता अनुसार इतनी बढा ले जिससे सुबह हल्का सा दस्त लगे)
२१ दिनो तक इस योग को ले ।
      आहार मे -- खसखस का हलुवा बनाकर दिन मे एक बार अवश्य ग्रहण करें।
  विहार मे-  ऐसे व्ययाम करे जिससे कमर के मेरु द्ण्ढ का प्रसारण हो , ।

6 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. सिवाय पीठ गरम होने के शेष सभी लक्षण मुझे भी हैं। मुझे तो फ़िजिओथिरैपिस्ट द्वारा बताए पीठ के व्यायाम से ही आराम मिला। दो दिन भी न करूँ तो दर्द फिर शुरू हो जाता है।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  3. अच्छी जानकारी दी।आभार।

    ReplyDelete
  4. Your informations are good,pl let me know regularly about yr posts
    Dr.Bhoopendra

    ReplyDelete
  5. बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने ..

    ReplyDelete
  6. धन्यवाद,आप के बताये अनुसार चिकित्सा प्रारंभ...कर रहा हूँ...!यदि कोई सुझाव किसी के भी पास हो तो अवगत कराएँ....

    ReplyDelete

जरूर बताये, आज कि यह जानकारी कैसी लगी? अच्छी नही लगी हो तो भी बतायें, ताकि हम खुद को निखार सकें :)