आज मैने कुछ ऐसे टाईटल युक्त ब्लोगों को पड़ा जिनका टाईटल पड़ कर अनायास ही उनकॊ देखने का दिल करता है , हालाकि मै बहुत ही कम लेख पड़ता हु॒ ,
बहुत दुख हुआ , बहुत ही ज्यादा दुख हुआ, अपनी ही धरा पर अपनी ही धरा की बेईज्ज्ती और अपनी ही संस्कृति की खिल्ली उड़ते हुए मैने इस बलोग पर देखी है ???????
पहले तो ऎसे ब्लोग नही थे ? अब कहां से आ गये ? कुछ गिने चुने लोग अपने स्वं के धर्म को बड़ा बताते हुए भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ा रहे है ।वह भारतीय संस्कृति जो अनेक धर्मो की जननी है , उस जननी की वो लोग खिल्ली उड़ा रहे है ? अचरज होता है मुझे !!!! और अपनी ही संस्कृति का मजाक देखेने के लिये हम स्वयं इस तरह के ब्लोग पर जाकर उनके होसले को और बड़ा रहे है ???
सचमुच आज मै बहुत ही दुखी हुँ ।
अपने ही देश मे बेगानो की तरह रहना पड़ रहा है !!!!
आज के आधुनिक युग मे जहाँ हमने दवाईयों से कई बीमारीयों पर फतह पायी है, वही इनके साईड-इफ़ेक्ट के कारण कई नयी बीमारीयों से ग्रस्त भी हुए हैं, हमारा यह प्रयास होगा कि आप तक ऐसे अचूक तरीके ले आयें ताकि आप बिना किसी अतिरिक्त हानि के स्वास्थ्य लाभ कर सकें।
आज ३० सितम्बर को जीवनऊर्जा के द्वारा १०००वें प्रश्न का समाधान दिया गया। वो भी तब जब जीवनऊर्जा पर नए पोस्ट नहीं डाले जा रहे हैं, मैं समझती हूं कि यह अपने आपमें जीवनऊर्जा के लिए बड़ी उपलब्धि है। जीवनऊर्जा यानि कि आप, मैं और वह हरेक व्यक्ति जो ऊर्जान्वित जीवन जीने की तमन्ना रखता है। आप सबको जीवनऊर्जा की तरफ से ढ़ेरो बधाई।
हम आपके प्रश्नों को पाकर एवम उनके समाधान की कोशिश कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला यूंही बना रहेगा। आप मुझे avgroup@gmail.com पर अपने सवाल यूंही भेजते रहें और जीवनऊर्जा से अपना स्नेह बनाएं रखें।
हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि अब कुछ दिनो से हनी मनी नामक प्रत्रिका में भी जीवनऊर्जा के लेख नियमित रूप से हर महीने आने लगे हैं। उस पत्रिका के पाठको का स्नेह भी जीवनऊर्जा को वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने दिया। ..... तहेदिल से शुक्रिया
राणा साहब, मैं भी यही दुआ कर रहा हूँ की भगवन इनको सदबुधि दे !
ReplyDeleteगोदियाल साहब , यह बड़ी ही शरम की बात है , अगर ऎसे ही वोट बैक, लुटतंत्र और नकली सेक्युलिरिसम चलता रहा तो वो दिन दूर नही जब या तो हमारी अगली पीड़ीया गुलाम हो जाएंगी या फ़िर दोबारा फ़िर देश का विभाजन हो जाए ? अगर सरकार मेहरबान रही तो , इस कारनामे मे ज्यादा देर नही लगेगी
ReplyDeletebhagwaan aapko bhi sadbudhi de pc godiyal
ReplyDeleteइससे भी ज्यादा दुःख की बात है कि इनको कांग्रेस की और से राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त है,
ReplyDeleteअब यदि हम न जागे तो जीवित तो रहेंगे. पर बिना सभ्यता और संस्कृति वाले एक पशु की तरह.
nice post..
ReplyDeletePlease visit my blog..
Lyrics Mantra
Ghost Matter
Music Bol