आज ३० सितम्बर को जीवनऊर्जा के द्वारा १०००वें प्रश्न का समाधान दिया गया। वो भी तब जब जीवनऊर्जा पर नए पोस्ट नहीं डाले जा रहे हैं, मैं समझती हूं कि यह अपने आपमें जीवनऊर्जा के लिए बड़ी उपलब्धि है। जीवनऊर्जा यानि कि आप, मैं और वह हरेक व्यक्ति जो ऊर्जान्वित जीवन जीने की तमन्ना रखता है। आप सबको जीवनऊर्जा की तरफ से ढ़ेरो बधाई।

हम आपके प्रश्नों को पाकर एवम उनके समाधान की कोशिश कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला यूंही बना रहेगा। आप मुझे avgroup@gmail.com पर अपने सवाल यूंही भेजते रहें और जीवनऊर्जा से अपना स्नेह बनाएं रखें।

हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि अब कुछ दिनो से हनी मनी नामक प्रत्रिका में भी जीवनऊर्जा के लेख नियमित रूप से हर महीने आने लगे हैं। उस पत्रिका के पाठको का स्नेह भी जीवनऊर्जा को वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने दिया। ..... तहेदिल से शुक्रिया

July 05, 2008

खुजली और समाधान

इस मौसम मे बच्चो को (बडो को भी) खुजली की समस्या होती है, पुरे शरीर मे या फ़िर किसी विशेष भाग पर पहले हल्की सी खुजली होती है, वहाँ हाथ जाने के बाद, दाने निकलने शुरू हो जाते हैं, धीरे-धीरे यह खुजली फ़ैलती जाती, और वॄहद रूप धारण कर लेती है, समस्या बढ गयी तो अन्य परेशानियाँ भी शुरू हो जाती है।



नुकसान-



  1. खुजली अपने आपमे कोई गम्भीर बीमारी नही है। पर दुसरे बीमारीयों का संकेत बन सकती है।

  2. अगर खुजली का कारक रक्त अशुद्धि हो तो तो कालांतर मे अन्य समस्याये पैदा होती हैं।

  3. खुजली का कारक किसी तरह की एलर्जी हो तो आपको हमेशा उन चीजो के सम्पर्क से बचना पडेगा जिससे एलर्जी है।

  4. खुजली का कारक सिर्फ़ मौसम का बदलाव हो तो भी, एक ही स्थान पर खुजाने और बार-बार दाने निकलने के कारण वहाँ की त्वचा अत्यंत नाजुक और संवेदनशीन हो जाती है, जिससे कई तरह की समस्याओं से आमना-सामना होता है।

  5. मैने अक्सर देखा है कि जिन लोगो को इस तरह के त्वचा रोग होते हैं, उन्हे अस्थमा से भी आमना-सामना करना पडता है।

सावधानी-



  1. खुजली होने पर प्राथमिक सावधानी के तौर पर सफ़ाई का पुरा ध्यान रखना चाहिये।

  2. खुजली का जब भी दौरा पडे, आप साफ़ मुलायम कपडे से उस स्थान को सहला दिजिये।

  3. प्रवॄति के अनुसार ठंडे या गरम पानी से उस स्थान को धो लिजिये ( किसी को ठंडे पानी से तो किसी को गरम पानी से आराम होता है, उसके मुताबिक अपने लिये पानी का चयन कर लें)।

  4. साबुन जितना कम कर सकते हैं कम कर लेना चाहिये, और सिर्फ़ मॄदु साबुन का ही उपयोग करें।

  5. कब्ज हो तो उसका इलाज करें।

उपचार-



  1. ३-३ घंटे धुप मे अलग अलग हरे और पीले रंग के काँच के बोटल मे पानी रखें और उस पानी से त्वचा की सफ़ाई सुबह शाम करें( उपरोक्त रंग के बोटल ना मिलने पर, बोटल पर उस रंग का कागज चिपका सकते हैं)।( सामान्य तापमान पर आने के बाद)

  2. सफ़ेद बोटल मे पानी भरकर ६ घंटे के लिये रखिये, और थोडा-थोडा करके पीते रहें। ( सामान्य तापमान पर आने के बाद)

  3. हफ़्ते मे दो बार मुल्तानी मिट्टी और नीम की पत्ती का लेप लगायें आधा घंटे के बाद साफ़ पानी से धो लें।

  4. बैंगनी औरा ऊर्जान्वन कराईये।
  5. इस खुजलाहट भरी परेशानी से दुर रहिये।

हाँ इस सबके बाद भी अगर खुजली जारी है तो मै हुँ ना, आपकी ऑनलाईन डॉक्टर मुझसे निःसंकोच सम्पर्क कर सकते हैं।

6 comments:

  1. भारत में अधिआंश लोग किसी ना किसी तरह की त्वचा की बीमारी से ग्रसित हैं। आशा है आपके उपाय कारगर साबित होंगे।
    धन्यवाद डॉक्टर..

    ReplyDelete
  2. बेहतरीन उपाय लिखे हैं आपने डॉ गरिमा ..यह मौसम सच में यह बहुत ऐसी परेशानी देता है

    ReplyDelete
  3. डाक्टर गरिमा जी
    आपने बहुत उपयोगी जानकारी दी। अब क्या चिन्ता जब डाक्टर ऑन लाइन है। आभार।

    ReplyDelete
  4. हाँ भईया बिल्कुल होंगे।

    शुक्रिया रंजना जी।

    बिल्कुल बेफ़िक्र हो जाईये शोभा जी, हम हैं ना।

    ReplyDelete
  5. sir,i am suffering "sihuli" just like a "khujli" from last 8 years.how it remove from my body. please help me.....my e-mail id is.........
    deokumarin@gmail.com

    ReplyDelete
  6. vijay shayam patel cansuller ictc chc seoni malwa hoshangabad'mobile-9893512216
    khujli bahut ho rahi hai

    ReplyDelete

जरूर बताये, आज कि यह जानकारी कैसी लगी? अच्छी नही लगी हो तो भी बतायें, ताकि हम खुद को निखार सकें :)