आज ३० सितम्बर को जीवनऊर्जा के द्वारा १०००वें प्रश्न का समाधान दिया गया। वो भी तब जब जीवनऊर्जा पर नए पोस्ट नहीं डाले जा रहे हैं, मैं समझती हूं कि यह अपने आपमें जीवनऊर्जा के लिए बड़ी उपलब्धि है। जीवनऊर्जा यानि कि आप, मैं और वह हरेक व्यक्ति जो ऊर्जान्वित जीवन जीने की तमन्ना रखता है। आप सबको जीवनऊर्जा की तरफ से ढ़ेरो बधाई।

हम आपके प्रश्नों को पाकर एवम उनके समाधान की कोशिश कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला यूंही बना रहेगा। आप मुझे avgroup@gmail.com पर अपने सवाल यूंही भेजते रहें और जीवनऊर्जा से अपना स्नेह बनाएं रखें।

हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि अब कुछ दिनो से हनी मनी नामक प्रत्रिका में भी जीवनऊर्जा के लेख नियमित रूप से हर महीने आने लगे हैं। उस पत्रिका के पाठको का स्नेह भी जीवनऊर्जा को वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने दिया। ..... तहेदिल से शुक्रिया

July 12, 2008

लाभदायक योगासन

योग जो शरीर की सामान्य किर्याओं को सामान्य अवस्था में रख कर उनका समुचित संचालन करता है यह तन को स्वस्थ रखने के साथ मन को भी शांत रखता है योग के आठ अंग माने गए हैं 1.यम 2. नियम 3.आसन 4. प्राणायाम 5. प्रत्याहार 6.धारणा 7. ध्यान और 8. समाधि । यह विषय बहुत विस्तार मंगाता है ..पर हम आज सिर्फ़ यहाँ उन आसनों की चर्चा करेंगे जो नियमित रूप से हम कर के अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं और अपने शरीर को रोगों से मुक्त कर सकते हैं ...पर इन आसनों को सिर्फ़ पढ़ कर करने की कोशिश न करे ..जितना आपका शरीर और आपका डॉ इसकी सलाह दे उतना ही करे ...हलके फुल्के आसनों से योग शुरू करे और उचित सावधानी से करे ..अफलातून जी ने भी उच्च रक्तचाप के लिए आसन पूछे हैं ...सबसे पहले उनके लिए बताती हूँ कि वह कौन कौन से आसन कर सकते हैं इस बीमारी को दूर करने के लिए ॥

रोग

अनिद्रा ..शीर्षासन ,हल आसन ,सर्वांगासन ,शीतकारी और शीतली प्राणायाम

रक्तचाप उच्च ....वर्ज्रासन ,शशांक आसन ,पवन मुक्त आसन

अनीमिया ...शीर्षासन ,भुजंगासन ,सर्वांगासन ,शलभ आसन ,हलासन

मोटापा दूर करने के लिए ...सर्वांगासन ,हलासन ,शलभासन ,नाडीशोधन ,प्राणायम ,धनुरासन ,

मानसिक तनाव [जी आज कल सबको परेशान किए रहता है ] सर्वांगासन ,वर्जासन ,हालासन ,शलभ आसन

गठिया ..शवासन, गोमुखासन ,जानुशिरासन ,धनुरासन ,त्रिकोणासन ,पवनमुक्तासन

अम्लता एसिडिटी दूर करने के लिए शलभासन करना चाहिए


मधुमेह में सूर्य नमस्कार ,नौकासन ,धनुरासन करना चाहिए ..

आज इतना ही बाकी अगले भाग में ॥

रंजू भाटिया

7 comments:

  1. yaar je bahut achha hai,
    tum ese pesh kar kai logo ka bhala kar rahi hao.
    keep it up
    Manvinder

    ReplyDelete
  2. रंजू जी
    आपका यह प्रयास तो मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं स्वयं योग पर लिखना चाहता था पर अब आपका यह ब्लाग मैं अपने ब्लाग पर लिंक कर दूंगा। बहुत अच्छा और प्रशसंनीय प्रयास है। आपको बता दूं कि मैं जितना भी लिख पा रहा हूं वह मैं केवल योग साधना से अर्जित ऊर्जा की सहायता से ही कर रहा हूं। वैसे आजकल मौसम की वजह से आसन कम कर दिये हैं पर फिर भी जितना करता हूं उससे लाभ होता है।
    दीपक भारतदीप

    ReplyDelete
  3. बहुत बहुत शुक्रिया दीपक जी ..मैं भी नियमित २ साल से योग कर रही हूँ व सिखा रही हूँ अब मैंने भी बारिश कि वजह से और कुक सायटिका दर्द होने कि वजह से कुछ कम कर दिया है पर बंद नही कर पाती हूँ सही कहा आपने योगा की शक्ति शरीर में उर्जा बनाये रखती है ...यदि नियमित न भी कर सके तो तीन दिन इसको जरुर दे ..लाभ मिलता है मैंने यह देखा है ..आपका शुर्किया मैं भी इस विषय को विस्तार से लिखना चाहती हूँ आप इस विषय पर लिखना चाहे तो हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं हमें भी कुछ जानकरी मिलेगी

    ReplyDelete
  4. Ranjana ji,
    je jaankaari itni upjogi hai jo ek kranti ki raraha se hai. Mai jog nahi karti hu kyoki mere paas bahana hai edke liya, time nahi hai. lekin esse to karna hi padega ek din mujhe. . . esse maine ab dubaara pada hai, muje kuch or bi naya mila hai,ess baar
    thanx
    Manvinder

    ReplyDelete
  5. lagta hai baba Ramdev ka dhandha band karne ka sankalp liya hai aapne :-)

    ReplyDelete
  6. मनविंदर जी आप योग जरूर शुरू किजिये, क्योकि मजबुरी मे किसी रोग से ग्रस्त होने के बाद करना और और स्वेच्छा से करना दोनो मे बहुत अंतर है।

    अभिषेक जी हमारा ध्येय किसी कि दुकान बंद करना नही है बल्कि आप तक जानकारी पहुचाना है।

    ReplyDelete
  7. I appreciate your initiation. Yog is the real secret of life. Please accept my congratulations.

    V. K. Mittal

    ReplyDelete

जरूर बताये, आज कि यह जानकारी कैसी लगी? अच्छी नही लगी हो तो भी बतायें, ताकि हम खुद को निखार सकें :)