आज ३० सितम्बर को जीवनऊर्जा के द्वारा १०००वें प्रश्न का समाधान दिया गया। वो भी तब जब जीवनऊर्जा पर नए पोस्ट नहीं डाले जा रहे हैं, मैं समझती हूं कि यह अपने आपमें जीवनऊर्जा के लिए बड़ी उपलब्धि है। जीवनऊर्जा यानि कि आप, मैं और वह हरेक व्यक्ति जो ऊर्जान्वित जीवन जीने की तमन्ना रखता है। आप सबको जीवनऊर्जा की तरफ से ढ़ेरो बधाई।

हम आपके प्रश्नों को पाकर एवम उनके समाधान की कोशिश कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला यूंही बना रहेगा। आप मुझे avgroup@gmail.com पर अपने सवाल यूंही भेजते रहें और जीवनऊर्जा से अपना स्नेह बनाएं रखें।

हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि अब कुछ दिनो से हनी मनी नामक प्रत्रिका में भी जीवनऊर्जा के लेख नियमित रूप से हर महीने आने लगे हैं। उस पत्रिका के पाठको का स्नेह भी जीवनऊर्जा को वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने दिया। ..... तहेदिल से शुक्रिया

August 26, 2008

अदरक का स्वाद ..

कुदरत ने हमें अनमोल तोहफे दिए हैं | जिन से हम बहुत लाभ उठा सकते हैं | आज आपको अदरक के फायदे बताते हैं | आज कल कच्चा अदरक खूब आया हुआ है | और यह कच्चा खाने में बहुत स्वाद लगता है और इस में काला नमक और निम्बू मिला दे तो सोने पर सुहागा | यह अनेक प्रकार से दवाई का भी काम करता है | हर रोज़ यदि भोजन से पहले अदरक का रस पीया जाए तो यह भोजन को पचा देता है और गले और जीभ के कैंसर से भी बचाता है |
शरीर के विषैले तत्व और पेट के कीडों को भी खत्म करने में अदरक का रस अभूत पूर्व कार्य करता है |

इसके सेवन से वायु विकार नष्ट हो जाते हैं |

कफ़, खांसी सर्दी जुकाम को दूर करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है |

अदरक और शहद का रस बराबर मात्रा में लेने से आराम मिलता है |

जिन लोगों को आधी सीसी का दर्द हो वह एक नीम्बू का रस और आधा चम्मच अदरक का रस ले .आराम मिलेगा |

अदरक का रस पेट के लिए तो लाभकारी है ही साथ में शरीर की सूजन , पीलिया ,मूत्र विकार ,दमा, जलोदर आदि रोगों में भी लाभकारी है |

तो आज से ही अभी से ही इस अदरक का सेवन शुरू कर दीजिये ..|

6 comments:

  1. बिन अदरक तो चाय बनती ही नहीं, बस गर्मी में ही थोड़ा कम हो जाता है। और फायदे बताने के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. आभार जानकारी के लिए.

    ReplyDelete
  3. apke ne bahut achchi baten kahin hain. This is realy usefull.Thanx.

    ReplyDelete
  4. adarak se bhookh bhi barati hai

    ReplyDelete
  5. kindly tell me some more uses of ginger

    ReplyDelete

जरूर बताये, आज कि यह जानकारी कैसी लगी? अच्छी नही लगी हो तो भी बतायें, ताकि हम खुद को निखार सकें :)