सामान्य उच्च रक्त चाप वृदि के रोगी यदि एलॊपॆथी दवाइंया खा-खा कर तंग आ गये है तो आयुर्वेद का यह योग अपना कर देखें-- यह आप के लिये फ़ायदे मंद हो सकता है ।
४०० ग्रा. जटामाँसी ले कर ४० हिस्से कर ले , रोज रात को१० ग्रा. जटामाँसी १०० ग्रा पानी मे भिगोकर रख दे, सुबुह उठकर मसलकर छानकर वह पानी पी जाएं।
यदि हृद्यद्र्व (दिल की धडकन का तेज होना) , होता है तो. आप १० ग्रा. शंखपुष्पी भी मिला सकते है!
इस योग के कोइ भी साइड इफ़ेक्ट नही है ! आप बिना डा० की सलाह से प्रयोग कर सकते है
आज के आधुनिक युग मे जहाँ हमने दवाईयों से कई बीमारीयों पर फतह पायी है, वही इनके साईड-इफ़ेक्ट के कारण कई नयी बीमारीयों से ग्रस्त भी हुए हैं, हमारा यह प्रयास होगा कि आप तक ऐसे अचूक तरीके ले आयें ताकि आप बिना किसी अतिरिक्त हानि के स्वास्थ्य लाभ कर सकें।
आज ३० सितम्बर को जीवनऊर्जा के द्वारा १०००वें प्रश्न का समाधान दिया गया। वो भी तब जब जीवनऊर्जा पर नए पोस्ट नहीं डाले जा रहे हैं, मैं समझती हूं कि यह अपने आपमें जीवनऊर्जा के लिए बड़ी उपलब्धि है। जीवनऊर्जा यानि कि आप, मैं और वह हरेक व्यक्ति जो ऊर्जान्वित जीवन जीने की तमन्ना रखता है। आप सबको जीवनऊर्जा की तरफ से ढ़ेरो बधाई।
हम आपके प्रश्नों को पाकर एवम उनके समाधान की कोशिश कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला यूंही बना रहेगा। आप मुझे avgroup@gmail.com पर अपने सवाल यूंही भेजते रहें और जीवनऊर्जा से अपना स्नेह बनाएं रखें।
हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि अब कुछ दिनो से हनी मनी नामक प्रत्रिका में भी जीवनऊर्जा के लेख नियमित रूप से हर महीने आने लगे हैं। उस पत्रिका के पाठको का स्नेह भी जीवनऊर्जा को वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने दिया। ..... तहेदिल से शुक्रिया
आभार. शायद यहाँ तो मिलेगा नहीं. भारत आकर करता हूँ. क्या ४० दिन बाद बंद कर देना है??
ReplyDeleteआपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
समीर लाल
http://udantashtari.blogspot.com/
रक्तचाप में अर्जुन की छाल भी बहुत फायदा पहुचाती है | छाल को पिस कर दो कप पानी में 5 gm पिसा हुवा छाल कुछ चीनी व दूध मिलकर खूब उबाले आधा कप रह जाए तब छान कर चाय की तरह पी ले | यह निम्न व उच्च रक्तचाप दोनों रोगों में काम करती है |
ReplyDeleteआपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
.अभी बी पी है नही पर नोट कर के रख लिया है ..काम आएगा शुक्रिया .दीवाली की बधाई
ReplyDeleteबहुत काम की जानकारी दी है। उच्च्ा रक्तचाप वाले लोगों के लिए यह निहसंदेह काम की होगी।
ReplyDeleteदीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।