आज ३० सितम्बर को जीवनऊर्जा के द्वारा १०००वें प्रश्न का समाधान दिया गया। वो भी तब जब जीवनऊर्जा पर नए पोस्ट नहीं डाले जा रहे हैं, मैं समझती हूं कि यह अपने आपमें जीवनऊर्जा के लिए बड़ी उपलब्धि है। जीवनऊर्जा यानि कि आप, मैं और वह हरेक व्यक्ति जो ऊर्जान्वित जीवन जीने की तमन्ना रखता है। आप सबको जीवनऊर्जा की तरफ से ढ़ेरो बधाई।

हम आपके प्रश्नों को पाकर एवम उनके समाधान की कोशिश कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला यूंही बना रहेगा। आप मुझे avgroup@gmail.com पर अपने सवाल यूंही भेजते रहें और जीवनऊर्जा से अपना स्नेह बनाएं रखें।

हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि अब कुछ दिनो से हनी मनी नामक प्रत्रिका में भी जीवनऊर्जा के लेख नियमित रूप से हर महीने आने लगे हैं। उस पत्रिका के पाठको का स्नेह भी जीवनऊर्जा को वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने दिया। ..... तहेदिल से शुक्रिया

April 13, 2009

कद लम्बा करें !

Dear Sir,

It is pleasure to write you again. This time i want to know that if it is possible in ayurveda to increase height of a 22 yrs girl. Her height is 4.11 ft at present . Please publish treatment in the blog for get increment in height if possible.
Best regards,
anil.
एक बार फ़िर हमे याद करने के लिये अनिल जी आपका धन्यवाद। वैसे कुदरत ने जो कुछ हमे दिया है उसमे हमे खुश रहना चाहिए। शरीर का कद मुख्य रुप से अनुवान्शिक गुणों पर आधारित रहता है।
फ़िर भी यदि कोई अपने छोटे कद से चिन्तित रहता है तो यह योग करके देखें बेहतर यही होगा कि इन आयुर्वेदिक औषधियों को आप शीत काल मे ले क्योकि शीत काल मे धातु अग्नि और जठरा अग्नि दोनो ही प्रबल रहती है।
अश्वगन्धा चुर्ण १ ग्रा.
हालिम चुर्ण( चन्द्रशुर) १ ग्रा.
धागा मिश्रि १ ग्रा.
इन सभी को मिलाकर सुबह शाम दुध के साथ ले
औषधियों को लेते वक्त आप शरीर का प्रसारण करने वाले व्ययाम जैसे की साईकलिंग,रस्सा कुदना, लटकना ,आदि साथ मे करे ।

2 comments:

  1. Thanks sir for ur prompt reply. Can you please tell me also that till which time medicines should be continue ??? Till the end of winter season ??

    Anil

    ReplyDelete

जरूर बताये, आज कि यह जानकारी कैसी लगी? अच्छी नही लगी हो तो भी बतायें, ताकि हम खुद को निखार सकें :)