आज ३० सितम्बर को जीवनऊर्जा के द्वारा १०००वें प्रश्न का समाधान दिया गया। वो भी तब जब जीवनऊर्जा पर नए पोस्ट नहीं डाले जा रहे हैं, मैं समझती हूं कि यह अपने आपमें जीवनऊर्जा के लिए बड़ी उपलब्धि है। जीवनऊर्जा यानि कि आप, मैं और वह हरेक व्यक्ति जो ऊर्जान्वित जीवन जीने की तमन्ना रखता है। आप सबको जीवनऊर्जा की तरफ से ढ़ेरो बधाई।

हम आपके प्रश्नों को पाकर एवम उनके समाधान की कोशिश कर अत्यंत प्रसन्न हो रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला यूंही बना रहेगा। आप मुझे avgroup@gmail.com पर अपने सवाल यूंही भेजते रहें और जीवनऊर्जा से अपना स्नेह बनाएं रखें।

हमें यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि अब कुछ दिनो से हनी मनी नामक प्रत्रिका में भी जीवनऊर्जा के लेख नियमित रूप से हर महीने आने लगे हैं। उस पत्रिका के पाठको का स्नेह भी जीवनऊर्जा को वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने दिया। ..... तहेदिल से शुक्रिया

July 21, 2008

नींबू एक गुण अनेक

एक नींबू का रस रात को सोने से पहले या सो कर उठते ही एक गिलास ताजे पानी के साथ या गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से कब्जियत दूर होती है

रात में नींबू काट कर रख दे सुबह उसकी शिकंजी बना कर पी ले इसको पीने से आराम मिलेगा ।

नींबू के रस में पीसी हुई सौंफ लेने से कब्ज की शिकायत तो दूर होती ही है भूख भी खुल कर लगती है

नींबू के रस को काले नमक के साथ पानी में मिला कर लेने से रक्ताल्पता सम्बन्धी दोष दूर होते हैं और कब्ज दूर होने से रक्त शोधन की प्रकिर्या तीव्र गति से होती है॥

जायफल को नींबू के रस में घिस कर चाटने से पेट साफ़ हो जाता है और गैस की समस्या भी नहीं रहती है ।

एक नींबू का रस गुनगुने पानी मे रोज लेते रहने से उच्च रक्तचाप मे लाभ होता है।
नियमित रूप से नींबू का प्रयोग करने से जुकाम होने की संभावना कम रहती है।

तैलीय त्वचा यदि हो तो नींबू रस मे बराबर मात्रा मे पानी मिलाकर चेहरा साफ़ करें |


फ़ैस पैक मे नींबू का रस मिलाकर प्रयोग करें ,दाग धब्बे जाते रहेंगे।

कोहनी पर नींबू के छिलके से सफ़ाई अच्छी होती है।

गुनगुने पानी मे नींबू का रस डालकर उससे एडियाँ साफ़ करे, सफ़ाई अच्छी होती है।

और भी उपाय हैं पर पहले यह आसान से उपाय कर के देखे ..जल्द ही फ़िर मिलेंगे आपसे ..कुछ नया लेकर क्यूंकि हमारा उद्देश्य है स्वस्थ जीवन उन्नत जीवन :)

2 comments:

  1. Neembu paani to bahut piya hai, par use gunon ke bare men pahlee baar pata chalaa. inhe aajma ke dekhoonga.

    ReplyDelete
  2. बहुत आभार इस उपयोगी जानकारी के लिए.

    ReplyDelete

जरूर बताये, आज कि यह जानकारी कैसी लगी? अच्छी नही लगी हो तो भी बतायें, ताकि हम खुद को निखार सकें :)